उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए नए एसएसपी जोगिंदर कुमार सर्तक हो गए हैं। उन्होंने पुलिस की चौकशी देखने के लिए बुधवार की रात साइकिल से शहर में निकले
।एसएसपी जोगिंदर कुमार के साथ एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने केंट और रामगढ़ ताल थाने और आठ पुलिस चौकियों को चेक किया। इस दौरान कोई पुलिसवाला उनको पहचान नहीं प।इस दौरान उन्होंने मातहतों को गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने तथा रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि राह चलते किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।